जयपुर
सी स्कीम स्थित जय क्लब में एक अनोखे हेल्थ मेले का 26वें 27 अप्रैल को आयोजन किया जा रहा है इसमें स्वास्थ्य संबंधित आधुनिक जानकारी के साथ आधुनिक युग में हेल्थ में A I का महत्व, रोबोटिक सर्जरी, हार्ट अटैक बचाव, बोन हेल्थ, योग, फैशन शो, कल्चरल प्रोग्राम, लेजर शो ,खान-पान की स्टाल तथा आगुंतकों के लिए ईनामी क्विज प्रतियोगिता का संगम होगा
जय क्लब अध्यक्ष रामशरण गुप्ता व सचिव मनोज दासोत के अनुसार यह मेले मे क्लब मेंबर के अलावा आमजन का प्रवेश भी निशुल्क होगा ,इसमें विशेष तौर से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा
हेल्थ मेले के चेयरमैन डॉ जी एल शर्मा के अनुसार मेले में शहर के 40 – 50 हॉस्पिटल के अलावा मेडिकल कॉलेज भी भाग ले रहे हैं मेले का शुभारंभ जय क्लब के अशोक लोन में 26 अप्रैल को 5:30 बजे होगा तथा 27 को भी शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
कार्यक्रम के सहसंयोजक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपेंद्र भटनागर द्वारा हार्ट अटैक के बचाव पर हेल्प टॉक होगी तथा सभी बीमारियों पर हेल्थ प्रश्नोत्तरी भी आयोजित होगी
जय क्लब वाइस प्रेसिडेंट तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर जी एल शर्मा ने यह बताया मेले में विशेष रूप से करोना के बाद शरीर में हुए बदलाव की जानकारी व आंखो के स्वास्थ्य आदि पर भी विस्तृत प्रकाश डालेंगे
मूक – बधिर लोगों के लिए नई तकनीक सुविधाएं मेले में मुख्य आकर्षण रहेंगे इसके अलावा साइबर थेरेपी ,ऑर्गन डोनेशन की भी जानकारी मिलेगी तथा हार्ट अटैक के बचाव के लिए सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा योग गुरु सहित अन्य चिकित्सालय विशेषज्ञ योग और स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य के साथ ही खेलों के माध्यम से सेहत में सुधार के तरीके भी बताएंगे
जय क्लब अध्यक्ष रामचरण गुप्ता व सचिव मनोज दासोत ने संयुक्त बयान में बताया कि जय क्लब केवल मनोरंजन का मंच नहीं है सामाजिक सरोकारों को निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है इस भावना से यह मेला आयोजित किया जा रहा है दो दिवसीय यह मेला जयपुरवासियो के लिए न केवल ज्ञानवर्तक सिद्ध होगा बल्कि एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में सशक्त कदम माना जाएगा यह मेला जयपुर वासियो के लिए समर्पित है