इंडियन सेल्फ गवर्मेंट डॉक्यूमेंट यूनीवर्सिटी की और से कंस्ट्यूश ऑफ क्लब इंडिया नई दिल्ली मै भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में दिल्ली के जाने माने समाज सेवक सह राजनेता डॉक्टर जावेद फारूकी को ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधी दी गई। मौके पर यूनीवर्सिटी की चांसलर अंजू भंडारी के हाथो सम्मानित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोगों को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज में विभिन्न रूप से अलग-अलग क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिए जाने पर उनको अंधेरी डॉक्टरेट से सम्मानित किया। वही सम्मानित होने के बाद मीडिया से बातचीत में समाज सेवक डॉक्टर जावेद फारूकी ने कहा ये सम्मान उपलब्धि में अपने दोस्तों और अपनें बेटी और पत्नी को समर्पित करता हु मुझे हमेशा हर कदम _ कदम पर साथ देने वाले में सभी दोस्त और मेरा परिवार है । समाज सेवक जावेद फारूकी इससे पहले अपने अच्छे कार्य के लिए कई बड़े बड़े नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके है ।बिहार के लोजपा सांसद प्रिंस राज ने भी जावेद फारूकी को इस सम्मान के लिए बधाई दी।
जावेद फारुकी को ऑनरेरी डॉक्टर की उपाधि से किया गया सम्मानित….
