दिल्ली कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते जनपथ मार्केट ..

इससे पहले रविवार को दिल्ली के चर्चित सदर बाजार को भी प्रशासन ने तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया था !

यहां लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो रही थी और लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर मार्केट इलाके को 3 दिनों के बंद करने का फैसला लिया गया था !

दिल्ली प्रशासन ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की रात 10 बजे तक सदर बाजार के इस हिस्से को बंद करने के आदेश दिए थे !

प्रशासन ने रुई मंडी को 5 जुलाई से 6 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया था !

 निरीक्षण के दौरान रुई मंडी में बड़े पैमाने पर भीड़ देखी गयी और ठेले वाले, वेंडर्स और आम पब्लिक द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था !

Share
Now