जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा-रेजिस्‍टेंस फ्रंट के आतंकी ढेर , जाने…..

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा – द रेजिस्‍टेंस फ्रंट के कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस ने बताया कि उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. इनमें से एक की पहचान हुई है और अन्‍य के बारे में पता लगाया जा रहा है. शोपियां एनकाउंटर के इमामसाहब इलाके के तुलरान में सोमवार को शुरू हुआ था. 

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और इस बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, शोपियां एनकाउंटर अपडेट- लश्‍कर ए तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.  

आईजीपी कश्‍मीर विजय कुमार ने बताया कि शोपियां जम्‍मू कश्‍मीर की शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. इनमें से एक की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जो बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर शोपियां शिफ्ट हो गया था. 

Share
Now