- जयपुर जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर कुसुम लता मीणा के खिलाफ नर्सिंग स्टाफ ने खोला मोर्चा,
- जनाना बचाओ कुसुम लता हटाओ के लगाए गए नारे,
- अस्पताल की महिला नर्सिंग स्टाफ ने लगाए हटधर्मिता और जातिवाद के गंभीर आरोप,
- मीडिया के सवालों से भागती नजर आई जानना अधीक्षक डॉक्टर कुसुम लता मीणा,,
रिपोर्ट अबरार त्यागी
जयपुर के जनाना अस्पताल में अधीक्षक डॉ कुसुम लता मीणा के खिलाफ जनाना के ही नर्सिंग स्टाफ में मोर्चा खोल दिया, आज बड़ी संख्या में जानाना हॉस्पिटल में इकट्ठे हुए और M S हटाओ जानना बचाव के नारे लगाए,,
नर्सिंग स्टाफ का कहना है की डॉक्टर कुसुम लता मीणा भेदभाव और जातिवाद करती हैं और स्टाफ को टॉर्चर करती हैं और सही तरीके से बात भी नहीं करती,,
इसलिए हमारी मांग है कि हमें इंसाफ दिलाया जाए हम सरकार की नौकरी करते हैं,डॉ कुसुम लता की नहीं,,
उनकी मांग है कि स्टाफ के लिए भी जनाना अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है महिला स्टाफ के लिए अलग से टॉयलेट तक नहीं है जिससे हमें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है,
वही जब डॉक्टर कुसुम लता से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो कुसुम लता ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया और OT का बहाना बनाकर मीडिया से भागती नजर आई,,