जयपुर जमीअत उलेमा ऐ हिंद चुनावी सभा का आयोजन-मौलाना नसीब-उद-दीन साहिब कासमी फिर बने अध्यक्ष…

जयपुर से — अबरार रहमान त्यागी.. की रिपोर्ट

जयपुर बड़ी मस्जिद जलोपुरा में
जयपुर के जमीयत उलेमा के
चुनावी सभा
आयोजित किया गया
जिसमें शहर और उसके आसपास के माननीय सदस्यों और प्रशासकों ने भाग लिया
इस बैठक में सर्वसम्मति से
हजरत मौलाना नसीब-उद-दीन साहिब कासमी जमीयत उलेमा जयपुर के अध्यक्ष चुने गए
और मौलाना मुफ्ती अखलाक-उर-रहमान कासमी को जयपुर जिले का महासचिव बनाया गया,

जबकि मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन साहिब कासमी को शहर जयपुर का महासचिव बनाया गया… जबकि
हज़रत मौलाना महबूब आलम साहब कासमी
हज़रत कारी मुक्तसाद साहिब साहिब
मुफ्ती जहीर-उल-इस्लाम साहिब कासमी
मौलाना मुहम्मद शाहिद कासमी साहब
हाफिज मोहम्मद मुफीद साहब,,, को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत क्या गया!

वही हाफिज गुलाम रसूल साहब
मुफ्ती सलमान कासमी साहब
मौलाना फय्याज अहमद साहब कासमी
मुफ्ती मुमताज़ अहमद साहब कासमी को सचिव बनाया गया
वही हाजी मुहम्मद सलीम साहब को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया!

प्रोग्राम की अध्यक्षता हजरत मौलाना नसीब-उद-दीन साहब कासमी ने की, जबकि निजामत के फराइज मुफ़्ती अखलाक-उर-रहमान कासमी साहब ने अदा किए,

वही प्रोग्राम का समापन मौलाना नसीब-उद-दीन साहब कासमी दुआ पर हुआ, और आखिर में प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर मुफ्ती शहाबुद्दीन उद्दीन साहब क़ासमी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया!!

Share
Now