जयपुर: बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति द्वारा गरबा नाइट का आयोजन।

राजधानी जयपुर के बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति द्वारा. गरबा नाइट एवं डांडिया नाइट का आयोजन, गुलाब उद्यान समिति अध्यक्ष PD बाग्ला ने पधारे सभी भक्तगणों का जताया आभार, जयपुर…बनी पार्क गुलाब उद्यान समिति द्वारा डाँडीया उत्सव धूमधाम से मनाया गया इसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने बढ़ चढ कर भाग लिया सभी पधारे गणमान्य अतिथियो
ने इस को आनन्द लिया।

संस्था अध्यक्ष पीडी बाधला (PD. BAGHLA) ने सभी का स्वागत कर आने के लिये धन्यवाद दिया.माता की आरती के बाद गरबा व डाँडीया का धमाल कार्यक्रम रात 10 बजे तक जारी रहा , अच्छी पोशाक व डाँडीया में भाग लेने वालो को शीलड़ दे कर सम्मानित किया गया

खाने पीने की स्टाल पर लोगो ने खूब आनन्द लिया व अच्छे भोजन की तारीफ की,

कार्यक्रम संयोजक R. N. Gupta ,सचिव दिनेश गुप्ता ,Convener सीमागुप्ता व सभी कार्यकारीणी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने मे अथक प्रयास सराहनिय रहा।

कार्यक्रम में सिविल लाइन विधायक राजस्थान सरकार मे मन्त्री प्रतापसिंह खाचरिवास ने पत्नी सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया ।

Share
Now