जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से कराए गए 1300 बार सिग्नेचर ! जाने क्यों क्या है कारण..

कानपुर पुलिस की जांच में बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान को कानपुर का स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में भी पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने प्रमाण पत्र की जांच के लिए सपा विधायक से मंगलवार को जेल में 1300 सौ सिग्नेचर कराए.

कानपुर में अपनी पड़ोसी महिला के प्लॉट में आगजनी के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इस बीच विधायक इरफान सोलंकी एक और मामले में फंसते जा रहे हैं. उन पर बांग्लादेशी नागरिक को कानपुर का स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र देने का आरोप है.

कानपुर पुलिस की जांच में बांग्लादेशी निवासी डॉ. रिजवान को कानपुर का स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र देने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में भी पुलिस ने इरफान सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने इरफान सोलंकी के उस प्रमाण पत्र की जांच के लिए सपा विधायक से मंगलवार को जेल में 1300 सौ सिग्नेचर कराए.

पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के हस्ताक्षर का नमूना लिया. पुलिस इस नमूने से ही डॉक्टर रिजवान को मिले प्रमाण पत्र के हस्ताक्षर का मिलान कराएगी, क्योंकि विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किया है, मैंने कोई प्रमाण पत्र बांग्लादेशी नागरिक को जारी नहीं किया था.

Share
Now