जागृति शिक्षण संस्थान, पेंगुइन किड्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पुलिसकर्मियों के राखी बाँधकर रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दी..

Jaipur

झोटवाड़ा पुलिस थाने में जागृति शिक्षण संस्थान की शाखा पेंगुइन किड्स स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जन सेवा की भावना से कार्य रहे पुलिसकर्मियों के राखी बाँधकर एवं बैच लगाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया एवं रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर ACP सुरेंद्र सिंह जी , SI मनीराम शर्मा जी ने राखी बांध कर बच्चो को प्रोत्साहित किया |

इस अवसर पर श्री धीरज शर्मा जी ,श्री भरत शर्मा जी,एवं श्रीमती भव्य शर्मा जी भी मौजूद रहे एवं ACP श्री सुरेंद्र सिंह जी एवं SI श्री मनीराम जी को दुपट्टा ओढ़ा कर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया |

Share
Now