मेरी बीवी का जन्मदिन है 10 पेटी शराब भेजो ज्वाइंट कमिश्नर बोल रहा हूं ! आबकारी अधिकारी को आया फोन ! जांच में…..

हैलो…मैं इनकम टैक्स विभाग से ज्वाइंट कमिश्नर बोल रहा हूं। मेरी पत्नी का जन्मदिन है 10 पेटी शराब का इंतजाम करा दो…। आबकारी अफसर को आए इस फोन ने अधिकारी के होश उड़ा दिए। जब मामले की जांच हुई तो पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। फोन करने वाला फर्जी अधिकारी निकला। उसने एक गनर भी साथ रखा था। गनर लेकिन फर्जी नहीं था। गनर जिला कारागार में आरक्षी के पद पर तैनात पाया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पता चला कि फोन करने वाले ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर कई पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों को ब्लैकमेल किया था।

मंगलवार को एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि सहारनपुर में पिछले कुछ दिनों से एक युवक खुद को इनकम टैक्स विभाग का ज्वाइंट कमिश्नर बताकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर रहा था। हाल ही में उसने आबकारी विभाग के अधिकारियों को फोन किया था।

आबकारी अधिकारी को उसने कहा था कि उसकी पत्नी का जन्मदिन है 10 पेटी शराब का इंतजाम करा दो। इसके बाद वह महंगी शराब की मांग करने लगा। यही नहीं एक इनोवा कार और एक गनर लेकर आबकारी अधिकारी के कार्यालय तक भी पहुंच गया।

इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ही फर्जी अधिकारी और गनर को कब्जे में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्जी आईआरएस अधिकारी और उसके गनर को गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी अधिकारी की पहचान गगनदीप पुत्र अमनदीप निवासी बरसी थाना तितरो और गनर की पहचान सन्नी पुत्र विरेंद्र निवासी काठा थाना कोतवाली बागपत के रूप में हुई है। सन्नी वर्तमान में जिला कारागार में आरक्षी के पद पर तैनात है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

Share
Now