इसराइल हमास संघर्ष में हुती!अब इसराइल पर किया बड़ा हमला! मिसाइल और रॉकेट …..

हमास और इस्राइल के बीच बीते तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है। इस संघर्ष ने अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। हालांकि, लड़ाई रुकने की बजाय तेज होती जा रही है और इसमें नए-नए संगठन भी जुड़ने लगे हैं। 7 अक्तूबर को हमास के हमले से इस्राइल अब तक उभर भी नहीं पाया कि अब यमन के हूती आतंकियों ने उस पर आक्रमण कर दिया। ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर हमास-इस्राइल युद्ध के बीच हूती की चर्चा क्यों? कौन हैं हूती? पहले ये कब चर्चा में रहे?

हमास-इस्राइल युद्ध के बीच हूती की चर्चा क्यों?
इस्राइल और हमास की लड़ाई में अब यमन में मौजूद आतंकी संगठन हूती भी कूद पड़ा है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हूतियों ने 31 अक्तूबर को हमलों में इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने एक बयान में कहा, ‘समूह ने इस्राइल की ओर बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए हैं और फलस्तीनियों को जीत में मदद करने के लिए ऐसे और हमले होंगे।’

सारी ने कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से यह इस्राइल पर हूतियों का तीसरा हमला था। इससे यह भी पुष्टि होती है कि 28 अक्तूबर को ड्रोन हमले के पीछे हूती ही थे, जिसके चलते मिस्र में विस्फोट हुए थे और इस्राइल ने हूतियों को दोषी ठहराया गया था। इसके अलावा 19 अक्तूबर की घटना हुई, जिसमें अमेरिकी नौसेना ने तीन क्रूज मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। इस बीच, इस्राइली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने कहा कि हूतियों के हमले खतरनाक थे।

Share
Now