इजरायल ने करी हमास पर बमों की बारिश, देखिए कैसे चुन-चुन कर ले रही है बदला……

फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा शनिवार को इजरायल के रिहायशी इलाकों में हमला किए जाने के बाद अब इजरायली फोर्स चुन चुन कर हमास के लड़ाकों से बदला ले रही है।

और उन्हें मौत के घाट उतार रही है. इजरायली वायु सेना ने हमास के ठिकानों और आतंकियों का अंत करने का काम शुरू कर दिया है। इजरायली वायु सेना ने कुछ देर पहले हमास के आतंकियों पर फाइटर जेट से की गई बमबारी का वीडियो शेयर किया है।

वही इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे जमीन पर भाग रहे आतंकियों पर बम गिराया जाता है और पलक झपकते उनका खात्म हो जाता है। वहीं हमास आतंकियों की एक गाड़ी को भी निशाना बनाया गया है ।

इजरायली वायु सेना का लक्ष्य गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बहुमंजिला इमारतों का निशाना बनाना है ताकि उनकी कमर तोड़ी जा सक।

इस दौरान इजरायली डिफेंस फोर्सेज प्रवक्ता ने एक ब्रीफिंग में दावा किया कि हमने गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है, और हमारे पास दर्जनों आतंकी बंधक हैं.” वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कफर अजा में दोनों तरफ से भारी लड़ाई चल रही है। आतंकवादियों ने शनिवार को इस इलाके में घुसपैठ की थी।

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में एक बार फिर हमास को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “उन सभी जगहों पर जहां हमास तैनात है, छिपा है उन्हें हम मलबे में बदल देंगे, मैं गाजा के निवासियों से कहना चाहता हूं कि उस जगह को छोड़ दो क्योंकि हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे।

Share
Now