Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

इजरायल है शांति के लिए कैंसर!ईरान पर हमले से भड़का उत्तर कोरिया… अमेरिका को भी

पश्चिम एशिया में जारी तनाव अब वैश्विक राजनैतिक मोर्चे पर नई तीखी प्रतिक्रियाएं ला रहा है। ईरान पर इजरायली हमले के बाद अब उत्तर कोरिया ने इजरायल और अमेरिका दोनों को लेकर बेहद तीखी टिप्पणी की है।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि –

“इजरायल सिर्फ मध्य-पूर्व के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक शांति के लिए एक कैंसर है।”

बयान में इजरायल के हालिया सैन्य कदमों को “निर्दोष लोगों की हत्या की खुली साजिश” बताया गया है और अमेरिका को “इस नरसंहार का सरगना” कहा गया है।

उत्तर कोरिया का तीखा हमला:

बयान में कहा गया कि ईरान के खिलाफ इजरायल की आक्रामकता पूरी तरह अवैध और उकसावे भरी है, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन है।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमेरिका ने इजरायल का अंधाधुंध समर्थन जारी रखा, तो वैश्विक अशांति को कोई नहीं रोक पाएगा।

साथ ही उसने संयुक्त राष्ट्र से इजरायल और अमेरिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया:

जहां चीन और रूस पहले ही इजरायल को संयम बरतने की सलाह दे चुके हैं, वहीं अब उत्तर कोरिया की यह तीखी प्रतिक्रिया बताती है कि ईरान-इजरायल टकराव अब सीमित क्षेत्रीय संघर्ष नहीं रह गया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ध्रुवीकरण का कारण बन रहा है।इजरायल है शांति के लिए कैंसर!ईरान पर हमले से भड़का उत्तर कोरिया… अमेरिका को भी

Share
Now