चंद कदम दूर है इजरायल ईरान जंग! tel-aviv में हुआ आतंकी हमला एक की मौत 5 घायल….

इस्राइल के तेल अवीव में एक आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात एक संदिग्ध ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस आतंकवादी को मार गिराया। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया।

लोगों में घुसा दी कार
तेल अवीव के पुलिस प्रमुख अमीचाई एशद ने बताया कि तेल अवीव में संदिग्ध हमलावर ने एक साइकिल लेन पर गाड़ी चलाई और पैदल यात्री क्षेत्र में कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने कार को समुद्र तटीय पार्क के पास पलटने वाले लोगों में घुसा दी। एशद ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, पुलिस हमलावर के इरादों और वह कहां से हैं इसकी जांच कर रही है और सबूत के लिए इलाके की तलाश कर रही है।

Share
Now