गाजा में पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस के आसपास के इलाके को खाली करने का आदेश भी दिया है.
अल-जजीरा ने गाजा में सरकारी मीडिया दफ्तर के महानिदेशक से बताया कि शुक्रवार को सात दिवसीय युद्ध-विराम खत्म होने के बाद इजरायल की ओर फिर से बमबारी शुरू करने के बाद से 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
गाजा से 15 लाख नागरिक विस्थापित
गाजा में इजरायल की ओर से सैन्य हमले शुरू करने के बाद से 15 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर लोग उत्तरी गाजा से हैं. यूनिसेफ के वैश्विक प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा, “आप जहां भी जाएंगे वहां गोलियों के जख्म, मस्तिष्क की चोटों और टूटी हड्डियों वाले बच्चे हैं. उन बच्चों की मां उनके लिए रो रही हैं. गाजा में लोग ऐसे दिखते हैं जैसे मौत उनसे कुछ कदम दूर है. इस समय ये पूरा शमशान जैसा लग रहा है.”