इजराइल : हमास की इस्राइल को चेतावनी !

इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में आज एक नया मोड़ आया है। इजराइल ने गाजा पट्टी में जमीनी हमले की धमकी दी है, जिस पर हमास ने चेतावनी दी है कि इससे युद्ध और भी भयावह हो सकता है। इजरायली सेना ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए जमीनी हमले कर सकती है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमास ने इजरायल के नागरिकों पर हमलों को जारी रखने की धमकी दी है, जिसके लिए हमें जमीनी हमले करने होंगे।

हमास की चेतावनी
हमास के प्रवक्ता ने कहा है कि इजरायल का जमीनी हमला फिलिस्तीनियों के लिए एक बड़ा नरसंहार होगा। उन्होंने कहा कि हमास इजरायली हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। इजराइल और हमास के बीच बढ़ते तनाव से विश्व समुदाय चिंतित है। संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से हिंसा को रोकने की अपील की है।
इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष एक गंभीर मानवीय संकट का कारण बन रहा है। दोनों पक्षों को शांति के लिए बातचीत करने की जरूरत है।

Share
Now