इजराइल-हमास 72 घंटे के अंदर करीब 1600 की मौत, हमास ने दी इस्राइली बंधकों की…

इस्राइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मच गई है। जहां पश्चिमी देशों ने हमास के हमले को लेकर इस्राइल का समर्थन किया है।

तो वहीं पश्चिमी एशिया के इस्लामिक देश फलस्तीन के समर्थन में साथ खड़े हैं। इस बीच इस्राइल में इन दर्दनाक हमलों में अब तक करीब 900 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस्राइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 690 की जान जाने की बात सामने आई है।

इन हालात के बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकते हैं तो वह इस्राइली बंधकों की हत्या कर देगा

हालांकि, अब अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसके पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी या सबूत नहीं है, जो हमलों में ईरान के शामिल होने की ओर इशारा करता हो। 

निवेशकों और विश्लेषकों का कहना है कि हमास के हालिया हमले से इस्राइल के तकनीक उद्योग को बुरे दौर का सामना करना पड़ सकता है।

विश्लेषकों का कहना है कि इस्राइल में काम कर रही कंपनियों के लिए अपनी सुरक्षा मजबूत करना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि जिस तरह से हमास के आतंकियों ने सैनिकों और आम लोगों को घरों में घुसकर मारा है, उससे सभी के मन में सुरक्षा चिंताएं चरम पर हैं। 

Share
Now