इजराइल के एयरफोर्स चीफ हेरजी हालेवी ने गुरुवार को साफ कर दिया कि उनका मुल्क ईरान पर हमले के लिए तैयार है। हेरजी के मुताबिक हमें इस बात की परवाह नहीं है कि ईरान पर हमले के दौरान अमेरिका मदद करता है या नहीं, अगर वो साथ नहीं देता तो हमें कोई दिक्कत नहीं, हम अकेले ही ईरान को एटमी हथियार बनाने से रोक सकते हैं।
इजराइल का आरोप है कि ईरान एटमी हथियार बनाने के करीब पहुंचता जा रहा है। उसका आरोप है कि अगर ईरान न्यूक्लियर वेपन्स बनाने में कामयाब हो गया तो इससे इजराइल के साथ कई अरब देशों की सिक्योरिटी को खतरा पैदा हो जाएगा, लिहाजा ईरान को एटमी ताकत बनने से हर कीमत पर रोका जाएगा।
एक्शन के लिए तैयार
इजराइल के आर्मी रेडियो को दिए इंटरव्यू में एयरफोर्स चीफ ने कहा- हम ईरान के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हमारे पास इतनी ताकत मौजूद है कि हजारों किलोमीटर दूर या देश के पास हम किसी भी ऑपरेशन को कामयाबी के साथ अंजाम दे सकते हैं। हमने ऐसी काबिलियत हासिल कर ली है कि किसी भी टारगेट को दूर से ही निशाना बना सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई टारगेट कितना दूर या कितना पास है।
एक और सवाल के जवाब में इजराइली एयरफोर्स चीफ ने कहा- हमें बहुत अच्छी तरह पता है कि अकेले हमला कैसे किया जाता है और इसमें कामयाबी कैसे हासिल की जाती है। अच्छा होगा कि अमेरिका इस मिशन में हमारा साथ दे। अगर वो इसमें शामिल नहीं होता है तो भी कोई दिक्कत नहीं, इजराइल खुद के दम पर ऐसे मिशन कामयाबी के साथ पूरा करने की ताकत रखता है।