IRCTC: ई-टिकट सेवा बंद, रेलवे ने कहा टेक्निकल प्रॉब्लम……जानिए पूरी खबर

भारतीय रेलवे की IRCTC की वेबसाइट ही डाउन हो गई है जिसके कारण ई-टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है। इसकी जानकारी खुद IRCTC ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

आपको बता दें IRCTC ने कहा है कि किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ई-टिकट अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। टेक्निकल टीम इसके लिए काम कर रही है। जल्द ही बुकिंग की सेवा शुरू हो जाएगी।यह दिक्कत IRCTC की साइट और एप दोनों में आ रही है।

वही कई यूजर्स ने लॉगिन ना होने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने एप के साथ 502 बैड गेटवे एरर की भी शिकायत की है। यूजर्स को डाउनटाइम का मैसेज मिल रहा है जबकि आईआरसीटीसी का टाउन टाइम रात में 11 बजे से होता है। कई लोगों के पेमेंट भी फंस गए हैं।

Share
Now