इकरा हसन ने उठाया संसद मे गन्ने के बकाया भुगतान का मुद्दा! किसानो को लेकर बोली सांसद …..

कैराना। कैराना सांसद ने चीनी मिलों पर गन्ना मूल्य बकाया भुगतान, थानाभवन में किसानों पर मुकदमा दर्ज कराने सहित शामली और सहारनपुर के कई मुद्दे संसद में उठाए। भाजू में देहरादून हाइवे पर कट निकालने की मांग उठाई।

सांसद ने संसद में बताया कि एनएचएआई ने शामली जनपद के किसानों से देहरादून हाईवे पर भाजू गांव में कट बनाने का वादा किया था, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया। जनपद शामली की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ो का बकाया भुगतान मिलें नहीं कर रही। थानाभवन मिल पर किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और 26 किसानों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने मुकदमे दर्ज कर दिए। उन्होंने सरकार से किसानों को उनका हक दिलवाए जाने की मांग की है।

सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सहारनपुर निवासी सरदार वेद प्रकाश किसान का जिक्र करते हुए कहा कि किसान की जमीन का विवाद एक दशक से लटका था।
प्रशासन की लापरवाही से तंग आकर किसान ने आत्मदाह जैसे खौफनाक कदम को उठाया। उन्होंने कहा कि ग्राम कलसी में किसान अपने हकों की मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, क्योंकि यहां पर किसानों की जमीन हाइवे निर्माण के लिए ले ली गई, लेकिन सरकार ने उनको श्रेणी के जाल में उलझाकर मुआवजे से वंचित कर दिया। कैराना सांसद ने बताया कि उन्होंने संसद में कहा कि सरकार बजट 2025 को फायदे का बजट बता रही है, लेकिन यह बजट न तो किसानों और ना ही युवाओं के लिए फायदेमंद है, बल्कि गरीब मजदूर आम व्यापारी भी इससे परेशान है। सरकार जीडीपी के डेटा पर बात करने को तैयार नहीं है।

Share
Now