सीएम सुक्खू की रैली के दौरान ही IPS अधिकारी को आया हार्ट अटैक ! अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत……

धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली हो रही थी. इसी दौरान आईपीएस अधिकारी साजू राम राणा को हार्ट अटैक आ गया. इसकी वजह से उनका निधन हो गया. उनकी मौत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर ने गहरा दुख प्रकट किया.

जानकारी के अनुसार, साजू राम राणा ऊना जिला के जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे. उनकी ड्यूटी धर्मशाला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली के लिए लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान ही वो अचानक जमीन पर गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

मगर, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने उनके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. आईपीएस एसआर राणा इससे पहले किन्नौर और बिलासपुर में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके थे.

Share
Now