IPL2020 कोरोना का केहर: चेन्नई सुपर किंग्स का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव..

नई दिल्ली: कोरोना काल में हर तरफ कोई भी सुरक्षित नहीं है। खास एहतियात बरतने के बावजूद कोई भी कोरोना के चपेट में सकता है। पहले केकेआर और मुंबई इंडियंस और अब चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2020 से पहले झटका लगा है। यूएई में अगले महीने शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले ही एक निराश करने वाली खबर आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. अब गायकवाड़ को 14 दिनों के आइसोलेशन में रहना होगा, इसके बाद ही वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं. वरिष्ठ खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि के रुतुराज गायकवाड़ भी पॉजिटिव पाए गए हैं.आपको बता दे की टीम के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा बॉलर भी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक वह गेंदबाज दीपक चाहर बताए जा रहे हैं.

खबरों की मानें तो सीएसके के सदस्य को दुबई पहुंचने के बाद ही कोरोना हुआ है. अब टीम का क्वारंटीन समय एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी खबरें चल रही हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कुल 11 सदस्यों को कोरोना हुआ है, जिसमें से एक भारतीय खिलाड़ी भी है. कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल आयोजित करने का फैसला कर तो लिया लेकिन लगता नहीं कि यह आसान होने वाला है. 13वें सीजन के लिए सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ यूएई पहुंच गए. हालांकि शुक्रवार को जैसे ही खबर आई की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कुल 11 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो सभी हैरान रह गए. इन 11 लोगों में एक गेंदबाज भी शामिल था. अब खबरें यह आ रही हैं कि सीएसके के एक और गेंदबाज ऋतुराज गाडकवाड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Share
Now