Manipur में 5 दिनों तक बंद रहेगा Internet, सांप्रदायिक हिंसा फैलने का डर!

ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर ( ATSUM ) ने राज्य के घाटी क्षेत्रों के समान विकास और पहाड़ी क्षेत्र की अधिक वित्तीय और  प्रशासनिक स्वायत्तता के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्र) स्वायत्त जिला परिषद (संशोधन) विधेयक 2021 को पेश करने मांग की है. जिसकी मांग को लेकर घाटी में आर्थिक नाकाबंदी ATSUM द्वारा की गई है.

मणिपुर में अगले पांच दिनों तक इनटनेट सेवा को बंद रखा जाएगा. इंटरनेट सेवा को बंद रखे जाने के आदेश विशेष सचिव (गृह) एच ज्ञान प्रकाश द्वारा शनिवार को जारी किया गया. मणिपुर में सांप्रदायिक हिंसा ना हो इसलिए ऐसा कदम उठाया गया है.

मणिपुर प्रशासन को डर है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया ( Social Media ) का उपयोग कर लोगों को भड़काने और हेट स्पीच फैलाने की कोशिश में हैं. बिष्णुपर जिले के एसपी की रिपोर्ट के बाद गृह सचिव द्वारा यह फैसला लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया था कि फुगाकचाओ इखांग में 3-4 लोगों ने वाहन में आग लगा दी थी. सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक हिंसा फैलने की बात रिपोर्ट में कही गई थी. वहीं शनिवार शाम को ही बिष्णुपुर जिला एसपी ने दो महिने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी है.

शुक्रवार सुबह ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (ATSUM) पहाड़ियों से घिरे राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी लगाने के बाद से तनाव पैदा हो गया था. छात्र संगठन मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्र) स्वायत्त जिला परिषद विधेयक 2021 को विधानसभा में पेश करने की मांग कर रहा है.

Share
Now