ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने आज ” ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” थीम पर 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती ने सुबह 07:00 बजे योग दीप प्रज्वलित करके एवं अतिथियों को सम्मानित करके किया। कुलपति ने अपने उद्घाटन भाषण में योग की उत्पत्ति, सिद्धांतों और महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संयोजन स्वर्णिमा सिंह, मोहम्मद वसीम एवं डी.एस. डब्लू. टीम के द्वारा विश्वविद्यालय के मेडिकल लाइब्रेरी परिसर में किया गया।

सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का पालन करते हुए ग्लॉकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० भारती, कुलसचिव प्रोफेसर (डॉ०) राकेश धर द्विवेदी, PVC प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा, PVC प्रोफेसर (डॉ०) पी० के० मिश्रा, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर (डॉ०) प्रमोद कुमार,परिसर निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) एस०पी० पाण्डे, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, डीन वोकेशनल स्टडी डॉ. रेशमा ताहिर सहित 300 के करीब छात्र – छात्राओं और विश्वविद्यालय के स्टाफ द्वारा स्फूर्तिदायक योग सत्र का अभ्यास किया गया।

योग विशेषज्ञ एवं वेलनेस कोच डॉ. नईम अहमद शाह ने सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसन करने और अभ्यास करने का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ. नईम अहमद शाह की पुस्तक “Yoga Therepy for Disease” का विमोचन किया गया।
यूनिवर्सिटी द्वारा योग दिवस को मानने के लिए “योग सप्ताह” का आयोजन 15 जून से ही चल रहा था जिसमे विभिन्न संकायों और विभागों में योग सत्र, वार्ता और अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इन्ही कार्यक्रमों के दौरान 17 जून को लोगों मे योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “योग के महत्व” शीर्षक पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसे
ग्लोकल युनिवर्सिटी के PVC प्रोफेसर (डॉ०) सतीश कुमार शर्मा के द्वारा संबोधित किया गया था।