International Women’s Day: इंटरनेशनल वुमेन्‍स डे पर अपनी लाइफ की स्पेशल महिलाओं को भेजें ये…

Happy Women’s Day: हम सबके जीवन में महिला की भूमिका में मां, बहन, बेटी, बहू होती है, जिनके बिना हम अधूरे होते है. स्त्री है, तो संसार है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस खास अवसर पर आप भी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेज सकते हैं

International Women’s Day 2022: दुनियाभर में आज (मंगलवार), 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है. महिलाओं को सम्मान देने और समाज में उनके प्रति बुरे रवैये के बदलाव के उद्देश्य से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर आप उन्हें कुछ खास संदेश भेज सकते हैं. ये संदेश आप आपकी बहन, मां, पत्‍नी, दोस्‍त या ऑफिस कलीग्‍स को भी भेज सकते हैं.

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…
आपको महिला दिवस की हार्दिक बधाई!

नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में
पीयूष स्रोत सी बहा करो, जीवन के सुन्दर समतल में
Happy Women’s Day

Share
Now