अंतर राज्य अपराधी सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार ! कई डकेतियों में था शामिल…

सहारनपुर पुलिस की आज बदमाशों से फिर मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली।घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मुठभेड़ स्थल पर बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर खोखा व जिंदा कारतूस, एक स्कूटी व स्कूटी के डिग्गी में एक थैले में रखा 1 लाख रु बरामद…

घायल बदमाश का नाम योगेंद्र बहादुर निवासी कैलानी, नेपाल।यह शातिर किस्म का बदमाश है जिसने पिछले साल मार्च महीने में प्रसिद्ध समाजसेवी केएल अरोड़ा के घर में की थी चोरी की घटना के बाद अपने साथियों के साथ भाग गया था नेपाल। कोतवाली पुलिस को तभी से थी इसकी तलाश थी

28 फरवरी को हरियाणा के कैथल जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति संजय तवर के घर में करोड़ों की डकैती के घटना में भी कैथल पुलिस को थी इस बदमाश की तलाश थी

Share
Now