उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूल के लिए निर्देश जारी…

राज्य में स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में 50 प्रतिशत से कम अटेंडेंस होने पर प्राइवेट स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूल खोलने की एसओपी पर चर्चा करते हुए प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन ने इसका फैसला लिया। उन्होंने एसओपी में कई खामियों का आरोप लगाते हुए सचिव शिक्षा डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम  से उन्हें सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक इन खामियों को सुधारा नहीं जाता, स्कूल खोलना मुश्किल है।

एसोसिएशन से जुड़े 51 प्राइवेट स्कूलों के संचालकों व प्रधानाचार्य की वर्चुअल बैठक में एसओपी के अलग-अलग बिंदुओं पर रायशुमारी हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप ने कहा कि सभी स्कूल संचालकों ने 50 परसेंट से कम अटेंडेंस पर स्कूल चलाने में असमर्थता जताई है। उन्होंने स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के फैसले पर भी नाराजगी जताई।

Share
Now