दरोगा की दबंगई महिला प्रधान से बोला ठाकुर हूं रात को उठा ले जाऊंगा किसी से नहीं डरता SP ने किया लाइन हाजिर …

आपको बता दे लखीमपुर में एक दरोगा द्वारा ब्राह्मणों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कार्रवाई की गई है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है मामला लखीमपुर के एक गांव का है, जहां एक महिला प्रधान के साथ दरोगा द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। दरोगा ने महिला प्रधान से कहा कि वह उन्हें उठा ले जाएगा और जिससे कहना हो कह दें।

ऑडियो में उप निरीक्षक ने एक महिला प्रधान को धमकी देकर ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी की है। दरोगा राघवेंद्र ऑडियो में कह रहे हैं कि में ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उनके पैर पकड़ कर पटकना भी पसंद करता हूं। मै ठाकुर जाति का हूं और बेहद बदतमीज किस्म का हूं। दरोगा ने यह भी कहा- उनसे कह दिया है… घर में घुसूंगा और महिलाओ बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।

Share
Now