UP विवाद निपटाने पहुंचे इंस्पेक्टर को मारी गोली! गंभीर हालत में किया…

उत्तर प्रदेश के कासगंज में इंस्पेक्टर को गोली मारने का मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर फायरिंग की खबर है. फायरिंग की घटना में एक गोली सिकंदपुरवैश्य के इंस्पेक्टर हरिभान सिंह को लगी है. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है.

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया है. जिले के एसपी सौरभ दीक्षित ने भी गांव में डेरा रखा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में सर्च अभियान चला रही है. एसपी ने गोली मारने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया है. घटना से जिले में हड़कंप मच गया है.

भैंसे खोलकर उन्हें बंधक बनाने की मिली थी पुलिस को सूचना
कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि सिकंदपुरवैश्य थाना इलाके के गांव नरपत में दो पक्षों के बीच पशुओं को लेकर विवाद हुआ था. इनमे एक पक्ष से प्रमोद यादव और दूसरे पक्ष से ऋषि पाल यादव है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की भैंसों को खोलकर बंधक बना लिया है. जानकारी मिलने पर सिकंदपुरवैश्य कोतवाली इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर मय पुलिस फोर्स के गांव में पहुंच गए.

Share
Now