इसके निर्माण से बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय आपस में जुड़ जाएंगे तथा दर्शक आसानी से दोनों जगह जाकर प्रदर्शों का अवलोकन कर सकेंगे। इस परियोजना के जल्द पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
पटना संग्रहालय के विस्तारीकरण तथा उन्नयन कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां गंगा एवं पाटली नाम से 2 नई दीर्घाएं बनाई जा रही हैं, जिनसे लोगों को बिहार के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी मिल सकेगी। यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।
साथ ही आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है तथा एक लाइन अगले वर्ष तक चालू करने को कहा है ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिले। मेट्रो का निर्माण कार्य हो जाने से पटना के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। भवन निर्माण विभाग के द्वारा #पटना संग्रहालय के उन्यनीकरण एवं विस्तारीकरण के साथ पुराने भवन का संरक्षण व जीर्णोद्धार तथा परिसर का विकास किया जा रहा है।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी के द्वारा परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने वहां चल रहे निर्माण व अधिष्ठापन कार्यों के प्रगति की समीक्षा की एवं योजना के ससमय-गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान माननीय उप-मुख्यमंत्री, बिहार सरकार श्री VIJAY KUMAR SINHA जी, महानिदेशक, बिहार संग्रहालय श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विभागीय सचिव श्री कुमार रवि एवं वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
