ख़बर धरियावाद से_ रिपोर्ट हेमंत सालवी धरियावद
धरियावद_ उपखंड अधिकारी धरियावद कपिल सिंह कोठारी ने बताया की कर्ममोचिनी नदी पर बन रहे पुल निर्माण के पास बनाये गये बाईपास के रात्रि में बह जाने से यातायात व्यवस्था बाधित होने के कारण वाहन मदवार रोड से होकर नागलिया मोड पर निकाले जा रहे है। इस संबंध में आमजन को जानकारी देने के संबंध सार्वजनिक निर्माण विभाग धरियावद को निर्देशित किया गया ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पडे एवं बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण ईन्जीनियर द्वारा अवगत कराया कि आगामी 07 दिवस में पुल पर आवागमन शुरू हो जायेगा। वर्तमान में छोटे वाहन का आवागमन पुल से हो रहा है। जल्द से जल्द समस्त कार्य पूर्ण कर पुल का उद्घाटन करा पुल पर आवागमन चालु करने के निर्देश दिये गये एवं साथ ही बाईपास चालू बह गया है उसे 02 दिवस में दुरस्त कराने के निर्देश दिये गये।
कर्ममोचिनी नदी पर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
