दो दिन में 18 घंटे से ज्यादा की पूछताछ! कांग्रेस का प्रदर्शन जारी. ED ने राहुल गांधी को तीसरे दिन भी किया तलब….

नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को ED के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेश होने से पहले उनके समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने ऐसे किसी प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दो दिन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों का सामना कर रहे हैं. ईडी के सवालों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में राहुल गांधी को एक बार फिर बुधवार को तलब किया गया है. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में राहुल गांधी से कल सोमवार को करीब 8.30 घंटे पूछताछ हुई. तो वहीं दूसरे दिन मंगलवार को यह पूछताछ दस घंटे से भी ज्यादा चली.  

ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले राहुल कांग्रेस मुख्यालय भी गए थे. राहुल के साथ कार में प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचीं. इस बीच पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया. रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

इसी बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय तक नहीं आने दिया गया क्योंकि अकबर रोड पर धारा 144 लगा दी गई थी. इसपर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है. कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है. 

Share
Now