महंगाई की मार जारी: सब्जियों के बाद दालों की कीमतों में उछाल

कोरोना काल में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस महामारी के दौर में पहले सब्जियां और अब दालें महंगी होने लगी है। सरकार ने तूर दाल को विदेशों से खरीदने की मंजूरी दे दी है। लेकिन इस फैसले के बाद एक ही दिन में दाल की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ गई। सरकार की ओर से मिली आयात की मंजूरी के बाद म्यांमार में इसकी कीमतों में तेज उछाल आया है। सिर्फ एक दिन में वहां इसकी कीमत 20 फीसदी से ज्यादा उछल गई है। खुदरा तुअर दाल की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई हैं।

बता दें कि दालों के बढ़ते दामों की वजह यह है कि आयातकों को तूर दाल के आयात के लिए बहुत कम समय दिया गया है। उन्हें सिर्फ 32 दिन के अंदर इसका आयात कर लेना है। व्यापारियों और दलहनों के प्रोसेसर्स का कहना है कि सरकार जब तक स्टॉक में रखी गई दालों की बिक्री नहीं बढ़ाती है। घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में तेजी जारी रहेगी. इसकी वजह यह है कि इसकी सप्लाई कम है।

Share
Now