इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ हो गए उद्योगपति! उठी ये बडी मांग….

युद्ध को लेकर एक यूनिवर्सल ट्रूथ है कि ऐसी स्थिति में सरकारें या नेतृत्व नहीं बदलता. लेकिन इसी अवधारणा को खारिज करते हुए इजरायल की कई टेक कंपनियों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है.

इजरायली कंपनी वॉकमी (WalkMe) के सीईओ और को-फाउंडर डैन एडिका ने सात अक्टूबर को हमास के हमले को लेकर इजरायली सरकार की नाकामी पर नेतन्याहू से इस्तीफा देने की मांग की है. इससे पहले इजरायल की एक और टेक कंपनी मोबिलिये (Mobileye) के फाउंडर ने भी नेतन्याहू से सत्ता छोड़ने को कहा था.

कई अन्य टेक कंपनियों के सीईओ ने भी जिम्मदेारी सही से नहीं निभाने के लिए पीएम नेतन्याहू की आलोचना करते हुए कहा है कि नेतन्याहू को जल्द से जल्द पद से हटने की जरूरत है. एडिका ने कहा कि वह अब देश की अगुवाई करने के योग्य नहीं रहे. उन्हें पद से हट जाना चाहिए.

इससे पहले मोबोलिये के प्रमुख शाशुआ ने पीएम नेतन्याहू की आलोचना करते हुए कहा था कि उनकी सरकार हमले को रोकने में नाकाम रही है. शाशुआ ने कहा है कि इजरायल में अब एकमात्र स्थिति सरकार को बदलने की है और इस काम को जल्द से जल्द करना चाहिए.

Share
Now