ग्लोकल लॉ स्कूल में नए विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजन….

18 सितम्बर 2023 को सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती दिशानिर्देशन में ग्लोकल लॉ स्कूल, ग्लोकल स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं ह्यूमैनिटीज स्कूल और ग्लोकल स्कूल ऑफ लाइफ एंड नेचुरल साइंसेज के द्वारा संयुक्त रूप से नए सत्र में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों के लिए सात दिवासीय “दीक्षारम्भ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविध्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा, उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. आर. डी. द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार, परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं नए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने विधि, ह्यूमैनिटीज एवं विज्ञान के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य एवं इस क्षेत्र के जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी अवगत कराया l
इसके पश्चात उपर्युक्त तीनों स्कूल के डीन डॉ. अतीका बानो, डॉ वसीम अहमद एवं डॉ मोहम्मद यूसुफ द्वारा बारी-बारी से नए विद्यार्थीयों को विभिन्न प्रोग्रामों से जुड़े सभी तथ्यों एवं कक्षाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में सेंटर फॉर लीगल ऐड एंड सोशल अवेयरनेस के द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित कानून की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसको साहिल एवं सौरव द्वारा निर्देशित किया गया था एवं
मुकतदीर, कुश, नंदिनी, अंजना, नितिका, शमा, सानिया आदि ने भाग लिया।


कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से
डॉ. रेशमा ताहिर, डॉ. शोभा तिवारी, मिस्बाह अयूब, शाइस्ता बानो के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त नेहा एवं आकांक्षा, गुलफराज, अफ़फान, गुलफराज़ के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम में उपर्युक्त गणमान्य लोगों के अलावा चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, डी. एस. डब्लू. स्वर्णिमा सिंह, डॉ. रेहान, डॉ बाबू खान, डॉ. मोहम्मद गुलफिशन, डॉ बेलाल, डॉ. अहमद फराज़, डॉ. धनन्जय सिंह, डॉ. जॉन फिनबे, डॉ. फ़हीम, डॉ. संजीव, नफीस अहमद सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी, टेक्निकल समिति के मुकेश बिस्वास, फैजान खान, आयोजन समिति के अजीमा, उमर, सिद्धार्थ, शावेज़, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share
Now