भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को बताया खराब! कहा-

विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर एक बार फिर उनकी बाहर की गेंदों के खेलने की कमजोरी दिखने लगी है।

लगातार तीसरी बार कोहली विकेट के पीछे कैच आउट हुए हैं। इसे लेकर सुनील गावस्कर नाखुश दिखे और उन्होंने कोहली के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला लगातार पिछले कई दिनों से खामोश है।

कोहली की बल्लेबाजी पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार अपनी राय दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली की बल्लेबाजी को खराब करार दिया है।

कोहली अक्सर रन बनाने के लिए अपना इंटेंट दिखाते हैं। ये उनका तरीका है जिससे वे सफल भी हुए और उन्होंने 8000 कुछ टेस्ट रन बनाए।

लेकिन वे ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंदें खेल रहे हैं। उनका ये तरीका पारी में काफी जल्दी देखने को मिल रहा है।’

पहली पारी में 103 गेंदों पर 42 रन बनाने के बाद कोहली रॉबिन्सन की एक ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर जो रूट को स्लिप में कैच थमा बैठे। ऐसा ही कुछ दूसरी पारी में भी दिखी।

दूसरी पारी में 27 रन पर दोनों ओपनर्स का विकेट गंवाने के बाद जिम्मेदारी थी कप्तान के कंधों पर लेकिन कप्तान ने फिर उस गलती को दोहराया और ऑफ स्टंप से काफी बाहर जा रही गेंद को खेलने का प्रयास किया और स्लिप पर फिर से कैच आउट हो गए।

2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली को इसी समस्या से जूझते देखा गया था।

उस दौरे पर भी कोहली को लगातार जेम्स एंडरसन ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट किया था।

Share
Now