भारत दुश्मनों पर पहली गोली नहीं चलाएगा लेकिन बाद में गोलियों का हिसाब भी नहीं रखेगा….

ऐसी भावना रखने वाले सच्चे देशभक्त, भारत माता के सपूत जनरल विपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत से पूरे देशवासी स्तब्ध हैं। आज बगहा बाजार में बगहावासियों की तरफ से स्थानीय नागरिकों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतागण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
विधान पार्षद भीष्म सहनी सहित उपस्थित सभी बुद्धिजीयों ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत की शहादत से देश ने एक बहादुर सेनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है। ये ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। इनके साथ ही इनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य ऑफिसर्स और जवानों के असामयिक मृत्यु पर दिवंगत आत्माओं के चरणों में हम सभी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। परमात्मा उनके परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति दें। बिपिन रावत देश की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते थे। एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के अलावे म्यामांर में घुसकर दुश्मनों को जवाब देने की रणनीतिक पहल उन्हीं की थी।
श्रद्धांजलि देने वालों में एमएलसी सहनी के अलावे पूर्व प्राचार्य व साहित्यकार पं0 रविकेश मिश्र, विधुधर दुबे, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, हृदया दूबे, शैलेश दूबे, जदयू नेता राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, रुद्रप्रताप सिंह, राजू मिश्रा, इन्द्रसेन पांडे, कांग्रेस नेता हरिश्चन्द्र पांडे और सुनील दत्त पांडे, अविनाश पांडे आदि समाजसेवी गण शामिल रहे।

पश्चिम चंपारण-बिहार
जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय

Share
Now