India vs Pakistan :जीत का छक्का लगाने मैदान में उतरेगी विराट सेना, आंकड़ों में देखें ….

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप में अबतक पांच बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान हर बार विपक्षी टीम को मुंह की खानी पड़ी है. ऐसे में आज के मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की मंशा साफ जाहिर रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर विजय अभियान जारी रखें और पाक क्रिकेट टीम को शिकस्त देते हुए जीत का छक्का पूरा करें. 

T20 क्रिकेट में भारत-पाक मैच के आंकड़ें:

T20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम अबतक आठ बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान भारतीय टीम ने पाक टीम को छह बार शिकस्त दी है, वहीं विपक्षी टीम भारतीय टीम के खिलाफ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. 

Share
Now