क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत सरकार ने अपने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन इसको लेकर काफी समय पहले से भी कई अटकने लगाई जा रही थी कि क्या भारत की टीम पाकिस्तान खेलने आएगी या नहीं , लेकिन अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है और साफ हो गया है कि भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेलना चाहते हैं।
जी हां भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी खेलने में काफी आसहज है, क्योंकि वहां सुरक्षा और कई इंतजामों को लेकर कई बड़ी चुनौतियां है इसमें एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध हो या व्यक्तिगत दोनों ही संबंध बिल्कुल भी ठीक नहीं है और ऐसे में अपने टीम को पाकिस्तान भेजना उचित नहीं होगा। लेकिन आपको बता दे की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी तक भी यही चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में हो और भारतीय टीम यहीं आकर खेले उनका कहना है कि अगर आयोजन पाकिस्तान में होगा तो किसी दूसरे देश में खेलना सही नहीं है गौरतलब है कि 2008 के बाद भारतीय टीम ने अभी तक पाकिस्तान में किसी भी आयोजन में हिस्सा नहीं लिया है वहीं बीसीसीआई ने पीसीबी के सामने अपनी एक शर्त भी रखी है जिस पर उन्होंने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में नहीं खेलने आएंगे। अब देखना होगा कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दुबई में होगा या नहीं।