भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिन्हें सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इन हमलों में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
राजौरी और पुंछ जैसे सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या के अनुसार, स्थानीय लोगों ने रात लगभग पौने नौ बजे कई धमाकों की आवाज़ सुनी। इसके बाद संपूर्ण क्षेत्र की बिजली काट दी गई और केवल व्हाट्सऐप कॉल सेवा ही चालू रही। कुछ वीडियो में आसमान में उड़ती रोशनी देखी गई, जिन्हें ड्रोन माना जा रहा है।
भारत ने दोहराया है कि वह अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।