भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है रद्द! मेलबर्न में सामने आ रही है ये बड़ी मुश्किल…

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज भले ही हो गया हो लेकिन टीम इंडिया का सफर 23 अक्टूबर को शुरू होगा. भारत को 23 तारीख को मेलबर्न में पाकिस्तान से भिड़ना है. लेकिन यहां पर संकट खड़ा हो गया है क्योंकि इस दिन बारिश के आसार हैं और मैच रद्द भी हो सकता है.

श्रीलंका और नामीबिया के मैच के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है. ऑस्ट्रेलिया में इस बार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है और भारत का सफर यहां 23 अक्टूबर से शुरू होना है. टीम इंडिया को पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. यह मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है, लेकिन इस महामुकाबला पर मौसम का संकट है. 

मेलबर्न में 23 अक्टूबर यानी रविवार को बारिश होने की संभावना बताई गई है. और यह कुछ कम नहीं बल्कि यह संभावना 70 फीसदी तक है. ऐसे में फैन्स के लिए यह चिंता बढ़ाने वाला है, साथ ही आईसीसी के लिए यह अच्छा नहीं होगा. 

मेलबर्न में 23 अक्टूबर यानी रविवार को बारिश होने की संभावना बताई गई है. और यह कुछ कम नहीं बल्कि यह संभावना 70 फीसदी तक है. ऐसे में फैन्स के लिए यह चिंता बढ़ाने वाला है, साथ ही आईसीसी के लिए यह अच्छा नहीं होगा. 

क्योंकि भारत और पाकिस्तान के सुपरहिट मैच से आईसीसी को काफी उम्मीदें हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के सभी टिकट बिक चुके हैं, इनके लिए काफी मारामारी भी हुई. लेकिन अगर मौसम की वजह से मैच में खलल डला, तो करीब 1 लाख लोग जो स्टेडियम में मैच देखने को बेकरार हैं उनका दिल ज़रूर टूट सकता है. 

कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम? Weather.com के अनुसार, 23 अक्टूबर यानी रविवार को मेलबर्न में बारिश की काफी आशंका है. इस दिन दोपहर को मेलबर्न का तापमान 18 डिग्री रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना 70 फीसदी तक रहेगी, बारिश 6 MM. तक हो सकती है और हवा की रफ्तार 15 KMPH तक रहेगी. सिर्फ दिन ही नहीं बल्कि रात को भी बारिश की संभावना 65 फीसदी तक है, इस दौरान भी हवा 10 से 15 KMPH तक चल सकती हैं. 

Share
Now