Jaipur, मात्र 300 रुपये के फर्जी गहने द कर ठगे छह करोड़, विदेशी महिला के साथ हो गया बड़ा खेला…

  • जेम्स एंड ज्वेलरी के लिए जयपुर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
  • इसी ज्वेलरी को खरीदने यूएसए से आई एक कारोबारी विदेशी महिला से जयपुर के एक ज्वेलर ने 6 करोड़ रुपये हड़प लिए
  • और फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर विदेशी महिला को नकली गोल्ड ज्वेलरी बेच दी.
  • ठगी की शिकार हुई यूएस की चेरिश ने माणक चौक थाने में केस दर्ज करवाया तो ज्वेलर पिता-पुत्र फरार हो गए.
  • फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले आरोपी नंदकिशोर को माणक चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक ज्वेलर पिता-पुत्र ने एक अमेरिकी महिला को 300 रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी 6 करोड़ रुपये में बेच दिया. पुलिस के मुताबिक, अमेरिकी नागरिक चेरिश ने करीब दो साल पहले शहर के गोपालजी का रास्ता स्थित एक दुकान से खरीदी गई ज्वेलरी पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

खरीदारी के वक्त विक्रेता ने महिला को हॉलमार्क सर्टिफिकेट भी दिया था, जिससे आभूषण की शुद्धता का पता चलता था.अमेरिका वापस गईं और एक प्रदर्शनी में ज्वेलरी को प्रदर्शित किया, जहां उन्हें पता चला कि यह नकली है. इसके बाद वह जयपुर लौटीं और ज्वैलर की दुकान रामा रेडियम पर गईं और दुकान के मालिक गौरव सोनी से नकली आभूषणों की शिकायत की.

उन्होंने आभूषणों की शुद्धता की जांच के लिए अन्य दुकानों पर भी भेजा, जहां जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई. इसके बाद चेरिश ने अमेरिकी दूतावास को इस घटना की जानकारी दी.18 मई को ज्वेलर राजेंद्र सोनी और उनके बेटे गौरव सोनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए जयपुर पुलिस के डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा, “पुलिस ने आभूषणों को जांच के लिए भेजा था, इसमें पता चला कि गहने में लगे हीरे चंद्रमणि थे.

आभूषणों में सोने की मात्रा 14 कैरेट होनी चाहिए थी, लेकिन वह भी दो कैरेट थी. आरोपी ज्वैलर्स ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला उनकी दुकान से आभूषण लेकर भाग गई हैं लेकिन जब हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो यह बात झूठ निकली.

नकली गहनों की ऐसे खुली पोल
ज्वेलरी लेने की चाहते में अमेरिका से आई एक कारोबारी विदेशी महिला चेरिश जयपुर पहुंची थी और एक ज्वेलर की दुकान से उसने आभूषण भी खरीदे। लेकिन शातिर पिता-पुत्र ने मात्र 300 रुपये की ज्वेलरी को छह करोड़ में उसे बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब विदेशी महिला ने इस साल अप्रैल में अमेरिका में एक प्रदर्शनी में अपने गहने प्रदर्शित किए जब उन गहनों की जांच हुई तो उन्हें नकली पाया गया।

ठगी करने वाले पिता-पुत्र फरार
ठगी की शिकार हुई अमेरिका की चेरिश ने माणक चौक थाने में केस दर्ज करवाया है हालांकि पुलिस ज्वेलर के ठिकाने पर पहुंची तो पता चला कि पिता-पुत्र फरार हो गए हैं। वहीं, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले आरोपी नंदकिशोर को माणक चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Share
Now