एशिया कप में भारत-नेपाल का मुकाबला आज, भारतीय टीम के पास क्वालीफाई करने का मौका……

भारतीय टीम सोमवार को वनडे एशिया कप में नेपाल के खिलाफ खेलेगी। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार नेपाल के खिलाफ कोई मैच खेलेगा।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

नेपाल के खिलाफ भी मैच पर भी बारिश का साया है।

भारत के पास एक अंक है। यदि सोमवार को होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत और नेपाल को एक-एक अंक मिल जाएगा।

ऐसे में भारत के कुल दो अंक हो जाएंगे और वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा। वहीं, नेपाल के पास एक अंक ही रहेगा। वहीं, पाकिस्तान तीन अंकों के साथ पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है।

Share
Now