भारत को मिली बड़ी कामयाबी, 5000 KM तक मार करने करने वाली मिसाइल अग्नि-5 का हुआ परीक्षण…..

भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ गई है. बुधवार को सतह से सतह वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया. इस मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर बताई जा रही है.

जानकारी दी गई है कि आज शाम को 7 बजकर 50 मिनट पर इस मिसाइल को लॉन्च किया गया. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी नीति वहीं रहने वाली है कि किसी भी हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. ऐसे में भारत सिर्फ अपनी ताकत बढ़ाने पर पूरा जोर देगा. कहा जा रहा है कि अग्नि 5 की एंट्री से भारत की सैन्य ताकत काफी ज्यादा बढ़ गई है. चीन से लेकर पाकिस्तान तक, सभी बेचैन हैं. दोनों देश में बहस इस बात पर भी है कि इस मिसाइल की असल रेंज कितनी है.

वैसे अग्नि पांच को लेकर बताया गया है कि इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर रहने वाली है. वहीं इस मिसाइल की ताकत इसलिए भी ज्यादा मानी जा रही है क्योंकि इसके इंजन पर काफी काम किया गया है. बताया गया है कि अग्नि पांच के इंजन को तीन चरण वाले ठोस ईधन से बनाया गया है. ऐसे में इसकी क्षमता और सटीकता दूसरी मिसाइलों की तुलना में ज्यादा रहने वाली है.

Share
Now