पूरे भारत देश के लिए आज एक बड़ा ही महत्तवपूर्ण दिन है क्योंकि आज ही के दिन हम सभी भारतवासियों को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। और इसी उपलक्ष्य में भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। और इसी कड़ी में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा। भारत माता की जय के जयाकारों के साथ सभी छात्र -छात्राओं और शिक्षकगणों ने विद्यालय परिसर में प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल श्री जीबी थपलियाल जी ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद समस्त छात्र -छात्राओं और शिक्षकगणों ने राष्ट्रगान गाया। कर्नल थपलियाल जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं। स्कूल प्रधानाचार्य श्री अनंत बीडी थपलियाल जी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित कर देशभक्ति का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय में इंटर हाउस समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसकी थीम देश भक्ति रखी गई। वहीं प्रतियोगिता में राधाकृष्णन हाउस को प्रथम पुरस्कार, विवेकानंद हाउस को द्वितीय पुरस्कार तथा टैगोर हाउस को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता की निर्णायक संगीत में काशी विद्यापीठ द्वारा विशारद श्रीमती वंदना सिंह जी थी। इस मौके पर विजेता हाउस को मुख्य अतिथि कर्नल जीबी थपलियाल जी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक श्री राकेश नौटियाल और उनकी धर्मपत्नी जी की गरिमामय उपस्थिति रही। और साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
G D गोयनका पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
