बेगुनाह फिलिस्तीनियों की लगातार मौत से विश्व में बढ़ता रोष!कट्टर सहयोगी अमेरिका और ब्रिटेन भी ….

इस्राइल की हमास के खिलाफ जारी कार्रवाई में आम नागरिकों की मौतों को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि इस्राइल के सहयोगी देशों ने भी अब इस्राइल को आम नागरिकों को हमलों से बचाने की नसीहत देनी शुरू कर दी है। अमेरिका ने भी इस्राइल से कहा है कि वह अपने हमलों की गंभीरता को कुछ कम करे और सटीक हमले करने पर फोकस करे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी नसीहत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉशिंगटन में एक मेडिकल रिसर्च सेंटर के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि इस्राइल आम नागरिकों को बचाने पर फोकस करे। मैं हमास के खिलाफ लड़ाई रोकने की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन हमास पर हमले ज्यादा सटीक तरीके से होने चाहिए।’ बता दें कि इस्राइली सेना के वेस्ट बैंक में हमले में 12 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। हालांकि इस्राइली सेना का कहना है कि इस छापेमारी की मदद से उन्हें दर्जनों आतंकियों को पकड़ने में मदद मिली।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने भी हाल ही में इस्राइल का दौरा किया था। इस दौरे को लेकर सुलीवन ने कहा कि उनकी इस्राइली अधिकारियों के साथ विस्तृत और गहन चर्चा हुई। हमने उन्हें गाजा में सटीकता से हमले करने को कहा है ताकि आम नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे। वेस्ट बैंक में कुछ इस्राइली सैनिकों द्वारा मस्जिद में यहूदी प्रार्थना करने का भी दावा किया जा रहा है। जिस पर फलस्तीनी सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया है।

ब्रिटेन ने भी अपनाया कड़ा रुख
वहीं फलस्तीन के वेस्ट बैंक के इलाके में इस्राइली निवासियों द्वारा फलस्तीनियों पर हमले की ब्रिटेन ने कड़ी निंदा की है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने सोशल मीडिया पर साझा की एक पोस्ट में लिखा कि ‘कुछ कट्टरपंथी निवासी इस्राइल और फलस्तीन की सुरक्षा और स्थायीत्व से समझौता कर रहे हैं। इस्राइल को इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेयी तय करनी चाहिए। ब्रिटेन ने हमला करने वाले इस्राइली निवासियों के ब्रिटेन में घुसने पर रोक लगा दी है।’

Share
Now