बरेली में यूट्यूबर के घर इनकम टैक्स की रेड! कमाई करोड़ों में इतना केश भी हुआ बरामद….

बरेली में इनकम टैक्स विभाग ने एक यूट्यूबर के घर पर छापा मारा है। छापे में यूट्यूबर के पास से 24 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। दरअसल, यूट्यूबर तस्लीम खान पर आरोप है कि उन्होंने यूट्यूब के जरिए गलत तरीके से करोड़ों रुपये कमाए हैं। उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, यूट्यूबर तस्लीम खान दो साल से अपना एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। मामले में तस्लीम के भाई फिरोज का कहना है कि एक ‘सोची-समझी’ साजिश के तहत उनके भाई को फंसाया जा रहा है। उन्होंने अपने भाई पर लगे सभी आरोपों को झूठ बताया।

तस्लीम बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।तस्लीम के यूट्यूब चैनल का नाम ‘ट्रेडिंग हब 3.0’ है। इस चैनल पर शेयर बाजार से जुड़े वीडियो डाले जाते हैं। तस्लीम के भाई फिरोज ने बताया कि चैनल से अब तक एक करोड़ 20 लाख की कमाई हो चुकी है। फिरोज इस यूट्यूब चैनल के मैनेजर हैं।

Share
Now