ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड रिसर्च सेंटर में नए सत्र का दीक्षारंभ आयोजित …..

ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं रिसर्च सेंटर में “दीक्षारम्भ” आयोजित।

दिनांक 11 सितम्बर २०२३ को सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविध्यालय के ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं रिसर्च सेंटर द्वारा नवीन सत्र में प्रवेश लिए हुए विद्यार्थियों के लिए “दीक्षारम्भ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विश्वविध्यालय से जुड़े सभी तथ्यों एवं कक्षाओ के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।


कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ पी.के.भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया l

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो वीसी प्रोफेसर डॉ एस. के.शर्मा एवं प्रो वीसी प्रोफेसर डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने के लिए बधाई दी l

डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन किया विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर असिस्टेंट प्रोफेसर जमिरुल इस्लाम के द्वारा अनुशासनात्मक नियमों की जानकारी दी गई l


ग्लोकल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल – डॉ. रोशन लाल कहार ने नोबेल प्रोफेशन नर्सिंग क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के साथ ही साथ आगामी होने वाली प्रतियोगि परीक्षाओ के बारे में भी अवगत कराया साथ ही साथ विदेशो में भी स्वर्णिम अवसर की जानकारी दी तथा ग्लोकल हॉस्पिटल से उपस्तिथ डॉ रेहान के द्वारा नर्स के कर्तव्यो एवं भूमिका को चिकित्सकीय सेवाओ से भी महत्वपूर्ण बताया l


विश्वविध्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारी तथा छात्र- छात्राएं भी उपस्थित रहे। नर्सिंग कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रिंसिपल – डॉ. रोशन लाल कहार, के मार्गदर्शन में किया गया तथा कार्यक्रम का समापन एच.ओ.डी. श्री हिमांशु मैसी के द्वारा आभार प्रकट कर किया गया l

Share
Now