अशोका कोचिंग संस्थान में नीट फाउण्डेशन विंग का शुभारम्भ…


कोटपूतली

कस्बे के लाल कोठी स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित अशोका कोचिंग संस्थान में मेडीकल नीट फाउण्डेशन की तैयारी हेतु नई विंग अशोका प्लस का नये भवन में शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। उल्लेखनीय है कि अशोका प्लस की नई विंग एक्सपर्ट फैकल्टी, डिजिटल बोर्ड, वातानुकुलित लाईब्रेरी व छात्रावास आदि की सुविधा से सुसज्जित है।

इस मौके पर जगत गुरू रेवासा धाम के पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विधार्थियों को एक अच्छा चिकित्सक बनने के साथ-साथ अच्छा मनुष्य बनने के भी आर्शीवचन कहे। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायामूर्ति वी.एस. सराधना ने ग्रामीण अंचल के विधार्थियों हेतु अशोका प्लस को एक बेहतरीन शुरूआत बताया। साथ ही शिक्षा के मूल मंत्र पर भी ध्यान आकर्षित किया।

प्रो. पी.एस. वर्मा ने विधार्थियों को नीट तैयारी की टिप्स देते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। आरपीएससी के पूर्व सदस्य ब्रह्मसिंह गुर्जर ने शिक्षा, संस्कार व श्रम पर जोर दिया। निदेशक इंजी. राजेश चौधरी ने कहा कि अशोका प्लस का लक्ष्य बिना बोझ के शिक्षा प्रदान करते हुए नीट में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थियों का सलेक्शन देना है।

कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती भी मनाई गई। कवि सिद्धार्थ ने शिक्षा पर कविता सुनाकर विधार्थियों को प्रेरित किया। संस्थान के चैयरमैन शंकर लाल कसाना ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Share
Now