नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवयुवक श्री कृष्णा मेला समिति पीरनगर गम्हरिया का उद्घाटन बखरी एसडीओ सौरभ कुमार सन्नी,डीएसपी कुंदन कुमार,बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय,सीओ सूरज कुमार व स्थानीय मुखिया दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस दौरान एसडीओ ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।वहीं डीएसपी ने श्री कृष्ण की चर्चा करते हुए कहा कि जाति पाति से उठकर ही समाज का कल्याण किया जा सकता है।श्री कृष्ण में दैत्य संघार करने की क्षमता थी।आप भी अपने अंदर श्री कृष्ण की खोज कीजिए अवश्य मिलेंगे।मौके पर मुखिया दिनेश यादव ने उपस्थित अतिथि को अंगवस्त्र एवं माला से सम्मानित किया।इस दौरान पूर्वी पहसारा पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।वहीं सरपंच संजीव कुमार यादव,मेला अध्यक्ष प्रदीप कुमार,सचिव दिलीप कुमार,मेला प्रभारी रंजीत शर्मा,भरत सिंह,महासचिव दीपक कुमार,उपाध्यक्ष सज्जन पासवान,सुनील कुमार, मुकेश महतो,देवनंदन महतो,राजकुमार पासवान,उपेंद्र सदा, विमल सदा,पैक्स अध्यक्ष संजय महतो, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे।
पीरनगर गम्हरिया में कृष्णाष्टमी मेला का उद्घाटन
